मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर कोनपारा जलाशय योजना में कार्य किए मजदूरों का रुका हुआ मजदूरी का हुआ भुगतान
December 13, 2024मजदूरों ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति किया आभार व्यक्त
जशपुर 13 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया के पहल पर कोनपारा जलाशय योजना तहसील फरसाबहार में काम किए मजदूरों के रुकी हुई मजदूरी की राशि का भुगतान करा दिया गया है। मजदूरों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
तहसील फरसाबहार कोनपारा जलाशय में काम करने वाले मजदूर ग्राम दलटोली निवासी रामशंकर कालो सहित अन्य मजदूरों ने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा कुछ वर्ष पूर्व कोनपारा जलाशय में मजदूरी कार्य किया गया था। लेकिन आज तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने जल्द भुगतान दिलाने की मांग की। कैंप कार्यालय के इस पर तत्काल कार्यवाही की। इसके फलस्वरूप जल संसाधन विभाग द्वारा मजदूरों की रुकी हुई 50,808 रूपए का मजदूरी भुगतान करा दी गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के पहल पर लोगों की स्वास्थय से जुड़ी समस्या, राजस्व, बिजली, पानी, सहित और अन्य मांगों और समस्याओं का निराकार पूरी प्रतिबद्धता से किया जा रहा है।