जशपुर : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बगीचा के स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जशपुर : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बगीचा के स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

December 14, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 14 दिसंबर 24/ कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में विगत दिवस आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के संबंध में बगीचा विकास खंड के स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को मोबाइल ऐप में तकनीकी समस्या आ रही थी उन समस्याओं का निराकरण हेतु जिला से आयुष्मान समन्वयक शिशिर सिंह परमार द्वारा सीएससी बगीचा में संबंधित कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिया गया व जिनकी आयुष्मान आईडी नहीं बनी थी उनकी आईडी बनाई गई व तकनीकी समस्या का समाधान किया गया।