जशपुर जिले के सभी धान खरीदी केंद्र की नियमित की जा रही है निगरानी, किसानों की सुविधा का रखा जा रहा ध्यान

जशपुर जिले के सभी धान खरीदी केंद्र की नियमित की जा रही है निगरानी, किसानों की सुविधा का रखा जा रहा ध्यान

December 14, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 14 दिसंबर 24/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में विपणन अधिकारी ने विगत दिवस समितियों का औचक निरिक्षण किया गया जहां खरीदी केंद्र में बारदाना कि पर्याप्त व्यवस्था, स्टेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक कांटा में मानक तौल,नमी मापक यन्त्र में नमी कि जाँच,नोडल अधिकारीयों कि समय पर उपस्तिथि एवं उनके द्वारा सतत मॉनिटरिंग,धान उपार्जन में दैनिक वृद्धि को ध्यान मे रखते हुए पर्याप्त कर्मचारियों कि व्यवस्था रखें जाने व बिचौलियों की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना देने और अवैध धान जप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदने, किसानो को धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने की बात कही।