कुनकुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 407 नशीली टेबलेट के साथ मास्टरमाइंड मकसूद आलम गिरफ्तार!
December 14, 2024मोटर सायकल एवं मोबाईल जब्त
कुनकुरी-जशपुर/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर जिले में नशे के विरूद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को टीम लगाकर नशीले पदार्थों के बिकी परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि दिनांक 13.12.2024 को मुखबीर से जानकारी मिली कि मकसूद आलम उर्फ मिस्टर निवासी मस्जिद मोहल्ला कुनकुरी का जो कि अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाओं का अवैध रूप से कहीं से लाकर लुक छिप कर बिकी करता है तथा आज अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा टेबलेट बिकी करने हेतु कुनकुरी टाउन में घूम घूम कर ग्राहक तलाश कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा थाना प्रभारी कुनकुरी को तत्काल तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये कि कुनकुरी थाना से एक टीम बनाकर तत्काल सूचना की तस्दीक की गई तो मकसूद आलम उर्फ मिस्टर निवासी मस्जिद मोहल्ला कुनकुरी का पंजाब नेशनल बैंक के पास कुनकुरी के पास दिखा जो जो बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर सायकल में अपने पास प्लास्टिक थैलानुमा पन्नी रखा था कि घेराबंदी कर उसे पकडा गया तथा उसके द्वारा रखे गये प्लास्टिक थैली व बदन की तलाशी में उसके कब्जे से अवैध रूप से नशीला टेबलेट स्पॉजमो पॉक्सीवान (ट्रामाडोल) नशीला प्रतिबंधित दवा कैप्सुल कुल 407 नग बरामद हुआ जो बिकी करने हेतु अपने कब्जे मे रखना बताया।
नारकोटिक्स एक्ट के वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुये मकसूद आलम उर्फ मिस्टर पिता महमूद आलम उम्र 35 वर्ष साकिन मस्जिद मोहल्ला कुनकुरी के कब्जे से अवैध रूप से रखा हुआ प्रतिबंधित दवा नशीली टेबलेट 407 नग स्पॉजमो पॉक्सीवान, परिवहन में उपयोग किया बिना नम्बर प्लेटिना मोटर सायकल एवं एक विवो कम्पनी का मोबाईल कुल कीमती 30000 करीब का बरामद कर जप्त कर कार्यवाही की गई आरोपी को धारा 21 (बी) नाारकोटिक्स एक्ट के अंर्तगत गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व में इसके साथी दिवाकर ताम्रकार एवं ताराबाबा निवासी कुनकुरी को नशीली प्रतिबंधित दवा के साथ पकड़ा गया था जिन पर कार्यवाही की गई थी तब पुलिस को जानकारी मिली थी मकसूद आलम उर्फ मिस्टर नशीली दवा लाने का मास्टर माईंड है और लगातार इसके गतिविधि पर निगाह रखी जा रही थी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद बारले प्रधान आर ढलेश्वर यादव, आर० नन्दलाल यादव, आर चन्द्रशेखर बंजार थाना कुनकुरी, आर० सुरेश एक्का के अवाला औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते जशपुर की सराहनीय भूमिका रही।