जशपुर पुलिस की महिलाओं के विरूद्ध अपराध पर बड़ी कार्यवाही : शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार.
December 14, 2024जशपुर पुलिस ने आरोपी को लैलूंगा जिला रायगढ़ से किया गिरफ्तार.
पुलिस अधीक्षक ने कहा महिला संबंधी किसी भी प्रकार के अपराध में अपराधी के विरुद्ध जशपुर पुलिस द्वारा की जावेगी कड़ी कार्यवाही.
जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 नवंबर 2024 को जशपुर जिले के एक थाने में प्रार्थिया ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ एक व्यक्ति द्वारा शादी का प्रलोभन देकर वर्ष 2023 से लगातार उसके साथ दैहिक शोषण किया जा रहा था, जिससे मेरे द्वारा शादी के बारे में पूछने पर अब शादी से इंकार कर रहा है।
जिस पर थाने में आरोपी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376(2)( n) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। आरोपी अमरदीप तिग्गा के रिपोर्ट दिनांक से फरार होने से जशपुर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से आरोपी के लैलूंगा जिला रायगढ़ में होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश व नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लैलूंगा जिला रायगढ़ से आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति अत्यंत सजग है, उनके विरुद्ध होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के अपराधियों के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा त्वरित, सख्त व कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रकरण की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसपी अजाक/क्राइम श्री भावेश समरथ, उपनिरीक्षक श्री खोम राज सिंह ठाकुर, आरक्षक शिव शंकर, आरक्षक अविनाश लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।