मुख्यमंत्री की त्वरित पहल : जशपुर जिले के चापाटोली में तत्काल बहाल हुई बिजली, ग्रामीणों में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री की त्वरित पहल : जशपुर जिले के चापाटोली में तत्काल बहाल हुई बिजली, ग्रामीणों में खुशी की लहर

December 14, 2024 Off By Samdarshi News

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम चापाटोली में बिजली पुनः हुई बहाल, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुर, 14 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य सतत रूप से जारी है। इस क्रम में कैंप कार्यालय के निर्देश पर ग्राम चापाटोली, तहसील दुलदुला में बिजली केबल तार जल जाने के वजह से बाधित हुई बिजली को विद्युत विभाग द्वारा ठीक कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ग्राम चापाटोली के मनोहर राम ने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि सामुदायिक भवन से एक निजी दुकान तक और हर्राटोली से एक निजी निवास तक का बिजली का तार किसी कारणवश जल गया है। बिजली नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने इसे जल्द ठीक करने की मांग की। कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत विभाग द्वारा तत्काल इसे बदल दिया गया है। इससे बिजली पुनः बहाल हो गई है।