पर्स एवं मोबाइल की छीना झपटी कर लम्बे अरसे से फरार आरोपी राहुल द्विवेदी हुआ गिरफ्तार… की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

पर्स एवं मोबाइल की छीना झपटी कर लम्बे अरसे से फरार आरोपी राहुल द्विवेदी हुआ गिरफ्तार… की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही.

December 14, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16 मार्च 2019 को प्रार्थी महेन्द्र पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी दो बहनें दिनांक 15 मार्च 2019 को अपने स्कुटर वाहन में तेलीबांधा चौपाटी से वापस अपने घर जा रही थी, तभी भारत माता चौक के पास पल्सर वाहन सवार दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हाथ में रखे पर्स को झपट्टा मारकर उसमें रखे मोबाइल, एटीएम एवं पेनकार्ड को चोरी कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 170/2019 धारा 379, 356, 34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना-स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई और आरोपी की पहचान राहुल द्विवेदी नामक व्यक्ति के रूप में किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी राहुल द्विवेदी का रामानुजनगर जिला सूरजपुर में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम सूरजपुर रवाना कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण के आरोपी राहुल द्विवेदी को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अपने साथी पंकज कौशल के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी राहुल द्विवेदी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। प्रकरण का अन्य आरोपी पंकज कौशल थाना गंज के अपराध क्रमांक 143/2024 धारा 376 भादवि. के मामले में जेल में निरूद्ध है, जिसके विरूद्ध पृथक से कार्यवाही की जा रही है।