पीएचसी घोलेंग में विकासखण्ड स्तरीय समस्त सीएचओ की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
December 16, 2024एनक्यूएएस में शत प्रतिशत भाग लेने किया गया निर्देशित
जशपुर, 16 दिसम्बर 2024 / जशपुर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग में विगत दिवस विकासखण्ड स्तरीय समस्त सीएचओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प, एनक्यूएएस में शत प्रतिशत भाग लेने एवं सभी कमियों को एक हफ्ते में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 100 दिवसीय टीबी निरामय योजना के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी केंद्र से पेंडिंग आरसीएच, एचएमआईएस एंट्री पूर्ण करने के लिए भी कहा गया।