जशपुर विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का किया गया आयोजन
December 16, 2024प्लास्टिक का उचित निपटान करने के लोगों को किया जागरूक
जशपुर, 16 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जशपुर विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया और श्रमदान के दौरान, गांव की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारडांड ,नालों और की सफाई की गई। इसके साथ ही प्लास्टिक का उचित निपटान करने के लिए गांव के लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही यह संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है।
स्वच्छता श्रमदान में जनपद उपाध्यक्ष श्री राजकपूर भगत, सरपंच बुधनी बाई, जिला समन्वयक श्री मदन प्रेमी, मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री लोकहित भगत, ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू, जशपुर जनपद के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताग्रही दीदी और ग्राम पंचायत के सभी, स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।