चौरहापड़ाव सड़क दुर्घटना : संयुक्त निरीक्षण टीम ने सड़क दुर्घटना-स्थल का किया निरीक्षण : भविष्य में दुर्घटना रोकने संबंधित विभागों को दिया गया दिशा-निर्देश.

चौरहापड़ाव सड़क दुर्घटना : संयुक्त निरीक्षण टीम ने सड़क दुर्घटना-स्थल का किया निरीक्षण : भविष्य में दुर्घटना रोकने संबंधित विभागों को दिया गया दिशा-निर्देश.

December 17, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर : दिनांक 16 दिसंबर 2024 को चौरहापड़ाव थाना हौण्डी जिला बालोद में कार (जायली) एवं ट्रक वाहन में हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में 07 व्यक्तियों को मृत्यु एवं 06 व्यक्ति घायल हुए थे, घटना की गंभीरता के आलोक में आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को श्री संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात/संयुक्त परिवहन आयुक्त/अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड़ एजेंसी सड़क सुरक्षा पु.मु.नया रायपुर (छ.ग.) के नेतृत्व में संयुक्त टीम (एनएचआई/लो.नि.वि./पुलिस/परिवहन विभाग के द्वारा घटना-स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण का मुख्य उ‌द्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों का जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक प्रयास किया जाना है।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान दुर्घटना-स्थल में निम्नानुसार अभियांत्रिक खामी परिलक्षित पाई गई है, चोरहापड़ाव दुर्घटना- स्थल में ट्रैफिक कमिंग उपाय सेंटर लाईन, एज लाईन अच्छी तरह से दिखाई नहीं देने से नया मार्किंग करने, रिफ्लेक्टिव स्टूटस लगवाने, घटना-स्थल के आस-पास “दुर्घटना जन्य क्षेत्र कृपया धीरे चले” का संकेतक बोर्ड लगवाने, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से रिफ्लेक्टिव रंबल स्ट्रीप लगवाने  एवं रोड़ सोल्डर 04 इच नीचे दब जाने से सोल्डर के सुधार करने हेतु लो.नि.वि. को निर्देश दिया गया है। दुर्घटना का वास्तविक कारण प्रथम दृष्टया वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक ओव्हरटेक करने से वाहन पर नियंत्रण न रख पाने से दुर्घटना प्रतीत हुई है। पुलिस परिवहन विभाग को शराब सेवन, ओव्हर स्पीड़ चलाने वालों एवं मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक यात्री परिवहन करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।