खुलेआम गांजा बेचते पकड़ी गई महिला, पुलिस के जाल में फंसी प्रतिमा, 620 ग्राम गांजा जब्त, मामला दर्ज
December 17, 2024NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
अम्बिकापुर/ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं,। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 16/12/24 को थाना अंबिकापुर (सिटी कोतवाली) पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिभा नाम की महिला एक पीला रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सत्तीपारा दिवान तालाब सार्वजनिक शौचालय के बगल में खड़ी होकर ग्राहक का इंतजार कर रही है।
सूचना पर तस्दीक पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर किया गया। बाद आरोपिया के संभावित जगह पर घेरा बंदी हेतु सत्तीपारा दिवान तालाब सार्वजनिक शौचालय के बगल में अम्बिकापुर हेतु पुलिस टीम रवाना होकर मुखबीर सूचना मुताबिक सत्तीपारा दिवान तालाब सार्वजनिक शौचालय के बगल में अम्बिकापुर के पास एक महिला पीले रंग का झोला लेकर खड़ी मिली। जिससे पुछताछ किया गया जो अपना नाम प्रतिमा मानिकपुरी पति अरविन्द पाडवार उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम मलगांवा उपरपारा थाना लखनपुर हा.मु. सत्ती मंदिर के पास सत्तीपारा थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) का रहने वाली बताई। जो अपने कब्जे में पीला रंग के झोला रखी थी। ग्राम हर्राटिकरा की एक महिला अपने पास झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रही हैं। उक्त संदेही महिला की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रतिमा मानिकपुरी पति अरविन्द पाडवार उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम मलगांवा उपरपारा थाना लखनपुर हा.मु. सत्ती मंदिर के पास सत्तीपारा थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला प्रतिभा मानिकपुरी के झोला में रखे सामान के बारे मे पूछताछ किया गया जो महिला संदेही द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, पुलिस टीम द्वारा महिला संदेही के कब्जे में रखे पीले रंग के झोला की तलाशी लेने पर प्लास्टिक पन्नी सहित गांजा कुल 620 ग्राम गांजा का शुद्ध वजन 600 ग्राम, प्लास्टिक पन्नी 20 ग्राम, कुल किमती लगभग 6000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपिया से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया गया जो आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना अंबिकापुर (सिटी कोतवाली) में अपराध क्रमांक 888/24 धारा 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार उप निरीक्षक रम्भा साहू, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, आरक्षक मंटूलाल गुप्ता, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा एवं महिला-आरक्षक कौशल्या राजवाड़े, सक्रिय रहे।