पुलिस की बड़ी सफलता: बादी गिरोह का सरगना अनिल बादी गिरफ्तार, चोरी के कई मामलों का खुलासा

पुलिस की बड़ी सफलता: बादी गिरोह का सरगना अनिल बादी गिरफ्तार, चोरी के कई मामलों का खुलासा

December 17, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा चोरी के मामले में पूर्व में भी अपराध घटित करने के मामले में धारा 112 सहित जोड़ी गई अन्य धाराएं।

थाना सीतापुर पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल किया गया बरामद

अम्बिकापुर/ प्रार्थी सुहेल खान थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.2024 को रोज की तरह शाम रात को मैं अपने दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था, दिनांक 24.09.2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे अपने दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे का दिवाल में सेंध लगा था, समान का मिलान किया तो दुकान का किराना सामान तेल, पान मशाला, गुडाखु, बिस्कीट, दाल, कास्मेटिक समान, साबुन, सर्फ व दुकान में रखा नगदी रकम मेरे दुकान में नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 284/24 धारा 331(4) 305, 317(2), 112, 3(5) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अनिल पावले व अजय पावले फरार थे, अनिल पावले को उसके सकूनत से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर घटना दिनांक को जलिन्दर सिंह, व अजय पावले के साथ चोरी करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयूक्त लोहे का सब्बल तथा चोरी गये रकम में से 370 रूपया पेश किया।

आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल कुमार पावले पिता धनपाल पायले उम्र 34 वर्ष साकिन कपाटबहरी तेदुपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा का होना बताया गया। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत अपचारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया हैं, आरोपी एवं विधि से संघर्षरत अपचारी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रघुनाथ भगत, थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक अशोक शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, संयुक्त रूप से मय टीम के शामिल रहे।