जशपुर जिले में मोतियाबिंद के 1187 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन, मिली नेत्र ज्योति
May 2, 2023राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोतियाबिंद व अन्य ऑख के मरीजो का निःशुल्क ईलाज, ऑपरेशन एवं दवाई का किया जा रहा वितरण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर, राजा देवशरण सिंह जिला चिकित्सालय जशपुर में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत मोतियाबिंद व अन्य ऑख के मरीजो का निःशुल्क ईलाज, ऑपरेशन एवं दवाई वितरण किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में जिले को मोतियाबिंद मुक्त करने की दिशा में अधिक से अधिक लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर के नेत्र सर्जन डॉ. क्रेसेंसिया एक्का द्वारा 643 मोतियाबिंद मरीजों ऑपरेशन एवं विजिटींग सर्जन डॉ. दिनेश श्रेय रायपुर के द्वारा 86 मरीजों का ऑपरेशन एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में नेत्र सर्जन डॉ. ए. एस. मिंज के द्वारा186 मरीजों का ऑपरेशन एवं विजिटींग सर्जन डॉ. संतोष एक्का मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के द्वारा 159 मरीजों का ऑपरेशन एवं विजिटींग सर्जन आर. एस. सेगर द्वारा 100 ऑपरेशन, प्राईवेट हॉलीक्रास हॉस्पीटल कुनकुरी के नेत्र सर्जन डॉ. नीलम द्वारा 13 ऑपरेशन किया गया है। इस प्रकार कुल 1187 ऑपरेशन किया गया।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर में बच्चों का जॉच पश्चात् आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, ईलाज एवं तत्काल चश्मा एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है तथा जिला चिकित्सालय जशपुर में ऑपरेशन की व्यवस्था की जाती है। जिसका ईलाज संभव नही होता या उच्च जोखिम वाले मरीज को रायपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाता है। जिले के स्कूली बच्चों का ऑख जांच पश्चात रिफरेट एरर पाये गये बच्चों में अब तक कुल 1175 चश्मा वितरण किया गया है। एवं मोतियाबिंद मरीजों को प्रेसबॉयोपिया 2270 चश्मे का वितरण किया गया है।
नेत्र सर्जन डॉ. क्रेसेंसिया एक्का ने बताया की पिर्टिगियम के 11, सक्यूनिट 1, कॉर्नियल टियर 3, डीसीटी 4, लाइड टेयर 7 कलेजियन 5, पटोसिस के 3 मरीजों का परीक्षण कर सफल ऑपरेशन किया गया है।