पुलिस की जांबाजी : मध्य प्रदेश में घुसकर अश्लील धमकियाँ देने वाले को किया गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप!

पुलिस की जांबाजी : मध्य प्रदेश में घुसकर अश्लील धमकियाँ देने वाले को किया गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप!

December 18, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपी- अंकुश नायक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना अबागढ़ जिला एटा उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा शिवपुरी मध्य प्रदेश से हिरासत में लेकर लाया गया भाटापारा शहर

बलौदाबाज़र-भाटापारा/ दिनांक 05.04.2024 को प्रार्थिया द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात आरोपी द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबर द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो भेज कर तथा कॉल कर अश्लील गाली गलौच कर, अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया है, जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। कि रिपोर्ट पर उक्त मोबाइल नंबर धारक आरोपी के विरूध्द थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 177/2024 धारा 507, 509ख, 506 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए थाना भाटापारा शहर से सहायक उप निरीक्षक किशोर सेठ एवं आरक्षक राजिक खान की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को शिवपुरी मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी महिला के मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो भेजना एवं उसे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आज दिनांक 18.12.2024 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।