पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर की गई सख्त कार्यवाही : एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार एक आरोपी किया गया गिरफ्तार.

पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर की गई सख्त कार्यवाही : एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार एक आरोपी किया गया गिरफ्तार.

December 18, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में यूट्यूब के माध्यम से बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में आज दिनांक को एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में यूट्यूब पर सार्वजानिक रूप से अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की गई हैं।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी दिनेश विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन शेरघाटी थाना शेरघाटी जिला-गया (बिहार) को पुलिस की विशेष टीम बनाकर आरोपी को लोकेशन के आधार पर बिहार से पकड़ कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड जप्त किया गया हैं।  आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 115/24 धारा 509(ख) भा.द.वि. एवं धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 13,14 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैं।