कैश काउंटर खाली, CCTV में कैद रहस्य! पुलिस ने सुलझाई मल्टीप्लेक्स में हुई चोरी की गुत्थी! पुलिस ने आरोपी को बाइक और माल के साथ पकड़ा!

कैश काउंटर खाली, CCTV में कैद रहस्य! पुलिस ने सुलझाई मल्टीप्लेक्स में हुई चोरी की गुत्थी! पुलिस ने आरोपी को बाइक और माल के साथ पकड़ा!

December 18, 2024 Off By Samdarshi News

अम्बिकापुर/ मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी पूरन राजवाड़े आ. लल्कूराम उम्र 25 वर्ष साकिन परसापारा, कल्याणपुर थाना-जयनगर जिला-सूरजपुर हा.मु. वसुंधरा मल्टीप्लेक्स नमनाकला थाना-गांधीनगर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/12/2024 के रात करीब 10.30 बजे यह अपने कैश कांउटर को छोडकर मूवी-प्ले करने गया और करीब 10 मिनट बाद आकर देखा तो इसके कैश काउंटर में कैश नहीं था, इसके बाद यह अपने स्टॉफ से पुछा, तो उनके द्वारा कैश काउंटर की ओर नहीं जाना बताया गया, तब CCTV कैमरे को चेक किया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मल्टीप्लेक्स में घुसकर कैश काउंटर में रखे लगभग 30500/- रूपये को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 753/24 धारा 331(4), 305 भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर घटना दिनांक को वसुंधरा मल्टीप्लेक्स के कैश काउंटर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा अपना नाम चंद्र शेखर राजवाडे आ. स्व. सुखलाल राजवाडे उम्र 19 वर्ष साकिन डेडरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास थाना-सूरजपुर हा. मु. संजय कालोनी सुभाषनगर थाना-गांधीनगर जिला-सरगुजा का होना बताया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर सायकल बिना नबर प्लेट के तथा चोरी की गई रकम जप्त किया गया। आरोपी चंद्रशेखर राजवाड़े द्वारा अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक पवन यादव, रविन्द्र साहू, अनिल पैंकरा शामिल रहे।