जशपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने की कवायद, ब्लैक स्पॉट पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर ने छात्रों से लिया संकल्प, एसपी ने बताए ‘गोल्डन आवर’ के महत्व!

जशपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने की कवायद, ब्लैक स्पॉट पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर ने छात्रों से लिया संकल्प, एसपी ने बताए ‘गोल्डन आवर’ के महत्व!

December 20, 2024 Off By Samdarshi News

जिले के चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट पत्तराटोली के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने मैदान में किया गया सड़क सुरक्षा मितानों का प्राथमिक उपचार/यातायात नियमों एवं संकेतों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम,

जशपुर/ दिनांक 20.12.2024 को कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर श्रीमती मंजू लता बाज (उप पुलिस अधीक्षक) यातायात प्रभारी जिला जशपुर के नेतृत्व में जिले ब्लैक स्पॉट पतराटोली के चिन्हांकित सड़क सुरक्षा मितानों का प्राथमिक उपचार एवं यातायात नियमों संकेतों के बारे में वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं सड़क सुरक्षा मितानों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए उनसे प्रॉमिस किया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। स्कूली छात्रों को घर में जाकर अपने परिवार के सदस्यों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद करने की जानकारी देने, नशे की हालत में वाहन न चलने, खस्ता हाल वाहन में न चलने, पैदल सड़क पार करते समय सावधानीपूर्वक रोड पार करने की जानकारी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा गुडसेमेरिटन के बारे में विस्तार से बताते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहचाने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के बारे में सूचना देने पर व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी जाएगी, गुडसेमेरिटन जो सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति के लिए पुलिस को सूचना अथवा आपातकालीन सेवा हेतु फोन करता है तो नाम और व्यक्ति गत विवरण देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

गुडसेमेरिटन जिसने स्वैच्छिक रूप से उल्लेख किया है कि वह उसे दुर्घटना का प्रत्यक्ष डरते भी है तथा पुलिस द्वारा अथवा मुकदमे के दौरान गुड सेमेरिटन से एक ही बार पूछताछ की जाएगी एवं गुड सेमेरिटन को गवाह बनने के लिए बात ही नहीं करेगा। ब्लैक स्पॉट पतराटोली टोली से सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जिले में शुभारंभ किया जा रहा। पतराटोली में घटित सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए विगत 3 वर्षों में घटित सड़क दुर्घटना की जानकारी दी गई पतराटोली ब्लॉक स्पॉट में वर्ष 2022 से नवंबर 2024 तक की स्थिति में 11 प्रकरण 6 मृतक 07 घायल हुए हैं।

वहीं जिले में वर्ष 2020 में 246 प्रकरण 154 मृतक 205 घायल, वर्ष 2021में 326 प्रकरण 211 मृतक 194 घायल, वर्ष 2022 321 प्रकरण 205 मृतक 263 घायल, वर्ष 2023 353 प्रकरण 256 मृतक 179 घायल एवं वर्ष 2024 माह जनवरी से 31 नवंबर तक की स्थिति में 418 प्रकरण 307 मृतक 187 घायल हुए हैं। जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण को विस्तार से बताया गया जिसमें मुख्यतः नशे की हालत में वाहन चलाना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, पैदल सड़क पार करते समय दौड़कर रोड पार न करना,ओवर स्पीड न चलने, हेतु समझाइश दिया गया।

डीएसपी श्रीमती मंजूलता बाज के द्वारा यातायात नियम के बारे में, महिला उत्पीड़न,साइबर सेल, नोनी रक्षा, के बारे में पंडाल में सभी उपस्थित छात्राओं एवं ग्राम वासियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया, अपराध एवं अपराधियों के बारे में अविलंब जानकारी देने हेतु कहा गया।

निरीक्षक आशा तिर्की नोनी सुरक्षा साइबर अपराध महिला संबंधी अपराध के बारे में स्कूली छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाइए दिया गया। जिला परिवहन के द्वारा लर्निंग लाइसेंस सिविर लगाया गया 45 नव युवक युक्तियों की लर्निंग लाइसेंस बनाया गया इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राएं एवं ग्राम वासियों को लाभान्वित किया गया।