जशपुर : कमिश्नर की अध्यक्षता में दुलदुला में सुशासन चौपाल का हुआ आयोजन

जशपुर : कमिश्नर की अध्यक्षता में दुलदुला में सुशासन चौपाल का हुआ आयोजन

December 20, 2024 Off By Samdarshi News

आमजनों को शासन की विभिन्न योजना से होने वाले लाभ से कराया अवगत

जशपुर 20 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन के एक वर्ष पूरे होने पर जिले में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों की जानकारी लोगों से साझा कर रहे हैं और उन्हें शासन की योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ मिले इस आशय से शिविर के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में आज सरगुजा संभाग अंबिकापुर के कमिश्नर आर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रोहित व्यास सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। सुशासन चौपाल में कमिश्नर श्री चुरेन्द्र एवं कलेक्टर श्री व्यास द्वारा आम जनता को शासन की विभिन्न योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया।