अशांति फैलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, तलवार, चाकू और रॉड बरामद!

अशांति फैलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, तलवार, चाकू और रॉड बरामद!

December 20, 2024 Off By Samdarshi News

बिलासपुर/ जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापूसे) के द्वारा थाना प्रभारी को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है इसी तारतम्य में थाना तारबाहर में विगत कुछ दिनों पूर्व दो पक्षों में मारपीट के साथ-साथ आरोपियों के द्वारा डिपोपारा में रात्रि मे खड़े ऑटो पर तोड़फोड़ किया गया था जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया था उक्त मामलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना के अलग-अलग प्रकरणों में कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से 02 नग चाकू, 01 नग तलवार,02 नग लोहे का राड सहित अन्य सामग्री जप्त किया गया है सभी आरोपियों को पृथक पृथक मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपी
1- गुलशन हाडलेशकर पिता राजेंद्र हाडलेशकर उम्र 20 वर्ष निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर
2- अभय चौहान पिता रंजीत चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर
3- मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 23 वर्ष निवासी गोविंद नगर
4- अमरजीत यादव पिता अक्षय यादव निवासी सिरगिट्टी
5- अंकुश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी टिकरापारा यादव मोहल्ला सिटी कोतवाली बिलासपुर