जशपुर : फिजियोथैरेपिस्ट जुवेल केरकेट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में देंगे अपनी सेवाएं, कलेक्टर नें जारी किया आदेश

जशपुर : फिजियोथैरेपिस्ट जुवेल केरकेट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में देंगे अपनी सेवाएं, कलेक्टर नें जारी किया आदेश

December 21, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 21 दिसंबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जशपुर रोहित व्यास द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार, जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट जुवेल केरकेट्टा को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना, विकासखंड-बगीचा, जिला जशपुर में कार्य करने के लिए स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।