कुनकुरी दुष्कर्म मामला: लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार
December 21, 2024आरोपी अत्यंत शातिर किस्म का, कुनकुरी क्षेत्र में काम करने के बहाने से आया था,
नाबालिग बालिका को पूर्व में लखनऊ से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है,
थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 182/2023 धारा 363, 366(ए), 376(2)(ढ) का अपराध पंजीबद्ध,
पुलिस अधीक्षक ने कहा महिला संबंधी किसी प्रकार के अपराध में सम्मिलित अपराधी के विरुद्ध जशपुर पुलिस द्वारा की जावेगी कड़ी कार्यवाही।
आरोपी का नाम:- राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन उम्र 24 साल निवासी पुनीसोल मोहल्ला थाना औंदा जिला बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)।
कुनकुरी-जशपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्र का एक पिता ने दिनांक 06.11.23 को थाना में सूचना दिया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम तैनात किया गया है, टीम को मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से उक्त प्रकरण की अपहृता के लखनऊ में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा लखनऊ जाकर दबिश देकर उक्त अपहृता को दिनांक 17.11.2024 को बरामद कर वापस लाया गया, आरोपी वहां से फरार हो गया। पूछताछ में अपहृता ने बताया कि राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन पष्चिम् बंगाल का निवासी है, वह इनके गांव में काम करने आया था उसी दौरान झांसा देकर अपने साथ लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म किया है।
जशपुर पुलिस की टीम कई बार आरोपी के निवास पुनीसोल मोहल्ला में जाकर दबिश दी गई परंतु वह हमेशा फरार हो जाता था। आरोपी राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन को सायबर सेल के सहयोग से दबिश देकर दिनांक 20.12.2024 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन उम्र 24 साल निवासी पुनीसोल मोहल्ला थाना औंदा जिला बांकुड़ा (पष्चिम बंगाल) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्र.आर. आदित्य साय, आर. नंदलाल यादव, सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आर. 699 अनिल सिंह का योगदान रहा है।