लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटी हुई रकम और मोटरसाइकिल बरामद
December 22, 2024आरोपी के विरुद्ध धारा 126 (2), 206, 351(3), 309(6), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपी दीपक कुमार उर्फ पिंटू कश्यप उम्र 24 साल निवासी गौद थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से लुट की रकम नगदी 3000/₹ एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को किया गया है बरामद
जांजगीर चांपा/ मामले का है कि संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी केशव करियारे निवासी सारागांव जो कोटाडबरी से दिनांक 15/12/24 को रात्रि समय करीबन 7.45 बजे मोटर सायकल से अपने घर सारागांव जा रहा था कि रास्ते में ग्राम कमरीद मेन रोड पिलारी नहर के पास करीबन 8.30 बजे रात्रि तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा उसे रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर बैग में रखे नगदी 50,000/ रुपया को लूटकर भाग गए की रिपोर्ट पर थाना सारागाव में अपराध क्रमांक 215/24 धारा 126 (2), 206, 351(3), 309(6), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित किया था। गठित टीमों के द्वारा अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दीपक कुमार कश्यप उर्फ पिन्टू निवासी गौद थाना जांजगीर को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर DSP श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी को साइबर सेल टीम द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जो बताये कि दिनांक 15/12/2024 के रात्रि करीबन 8.30 बजे अपने दोस्त के मोटर सायकल से चांपा से कमरीद पहुंचे सुनसान जगह मेन रोड में एक मोटर सायकल चालक को रास्ता रोककर गाली- गलौच कर जान से मारने कि धमकी देते हुए मारपीट कर बैग में रखे 50,000/ रुपया को लूट करना हिस्से में 15 हजार रुपए मिलना जिसमें से 12000/- रुपया को खा-पीकर खर्च करना, शेष 3000/रु होना बताया जिसे बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल डिस्कवर को भी बरामद किया गया है।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी दीपक कुमार उर्फ पिंटू कश्यप निवासी गौद थाना जांजगीर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.12.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है जिसकी लगातार पातासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागांव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह सायबर सेल, ASI राजेश सिंह थाना सारागांव, प्रधानआर. मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप प्रदीप दुबे, मोहम्मद शाहबाज, अर्जुन यादव, रोहित कहरा तथा थाना सारागांव स्टाफ का सहयोग रहा।