भारत माता के वैभव को आगे बढ़ाने में पीआरएसआई की भूमिका अहम – उपमुख्यमंत्री अरुण साव
December 22, 2024जनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क – उपमुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर, 22 दिसंबर 2024/ पीआरएसआई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस नेशनल कॉन्फ्रेंस 2024 के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि पीआरएसआई ने अपने 46वें अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। मैं देशभर से आए प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और माता कौशल्या की इस धरती पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।
प्रकृति ने छत्तीसगढ़ पर असीम कृपा बरसाई है। छत्तीसगढ़ ऐसा भू-भाग है जिसका उल्लेख हर काल में मिलता है। इसलिए छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, पौराणिक एवं प्राकृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध रहा है। यहां एक ओर पहाड़, जंगल और नदियां हैं तो दूसरी ओर कोयले से लेकर हीरे तक के भंडार हैं। यही छत्तीसगढ़ की ताकत है।
छत्तीसगढ़ का जितना विकास और विश्व पटल पर नाम होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन आज आप सब देशभर से आए हैं, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की विशेषताएं देशभर में जाएंगी।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जनसंपर्क की ताकत संचार कौशल में है। जनता तक अपनी बात पहुंचाने का जनसंपर्क अद्भुत माध्यम है, जिसमें लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। इन इनोवेशन्स के कारण जनसंपर्क की क्षमता का विस्तार भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत माता के वैभव को आगे बढ़ाने में पीआरएसआई जो निरंतर कार्य कर रहा है, उसमें आप सफल हों। आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
दैनिक हरिभूमि के संपादक हिमांशू द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि जनसंपर्क का यह महाकुंभ रायपुर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के बाद छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क का दायरा और अधिक बढ़ेगा। भारत को आगे बढ़ाने के लिए पीआरएसआई जिस तरह से कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद उस स्तर तक सफलता नहीं मिल पाई है, जो दर्शा सके कि छत्तीसगढ़ कितना बदल चुका है। आप सभी की तीन दिवसीय यह उपस्थिति देश के हर कोने तक परिवर्तन के इस अहसास को अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचाएगी और यह बताएगी कि हम प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
इस मौके पर जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर के दर्शन के साथ किया गया।