न्यायिक प्रक्रिया में तेज़ी लाने की पहल: एसएसपी सूरजपुर ने समंस-वारंट की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश, समय पर न्यायालय में पेशी सुनिश्चित करने के साथ-साथ पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाने का लक्ष्य

न्यायिक प्रक्रिया में तेज़ी लाने की पहल: एसएसपी सूरजपुर ने समंस-वारंट की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश, समय पर न्यायालय में पेशी सुनिश्चित करने के साथ-साथ पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाने का लक्ष्य

December 23, 2024 Off By Samdarshi News

सूरजपुर। माननीय न्यायालय से पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए समय पर साक्ष्य होना जरूरी है इसे दृष्टिगत् रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 22 दिसम्बर 2024 को जिले के कोर्ट मोहर्रिरों, थाना में समंस-वारंट का कार्य करने तथा समंस-वारंट लाने-ले जाने वाले जवानों की बैठक ली और तामीली के परर्फोमेंस में बढ़ोत्तरी के निर्देश देते हुए और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित कर कहा कि जब आप सभी मिलकर अच्छा कार्य करेंगे तो सूरजपुर पुलिस का बेहतर काम दिखेगा और लोगों को राहत मिलेगी।

इस दौरान एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कोर्ट मोहर्रिरों एवं थाना में समंस-वारंट का कार्य करने वाले जवानों को कहा कि पीड़ित व्यक्ति को जल्द न्याय दिलाने की दिशा में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए माननीय न्यायालय से किसी व्यक्ति अथवा पुलिस अधिकारी का समंस-वारंट जारी होने पर वारंटों को सर्वोच्च प्राथमिकता से तामील कराई जावे। एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माननीय न्यायालय से जारी सभी वारंटों पर अनिवार्य रूप से न्यायालय में पेशी अटेंड करें अनावश्यक अनुपस्थित न रहे। उन्होंने कोर्ट मोहर्रिर व समंस वारंट का कार्य करने वाले जवानों को कहा कि अच्छे कार्य पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, स्टेनो अखिलेश सिंह, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, सभी कोर्ट मोहर्रिर सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।