जशपुर : सुशासन सप्ताह के तहत् जनपद स्तरीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को मिली “विष्णु की पाती”

जशपुर : सुशासन सप्ताह के तहत् जनपद स्तरीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को मिली “विष्णु की पाती”

December 23, 2024 Off By Samdarshi News

पंडरापाठ एवं डुमरडोली के आवास हितग्राही मुख्यमंत्री का संदेश पाकर हुए खुश

जशपुर 23 दिसम्बर 2024 / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन सप्ताह 2024‘‘ तहत् प्रशासन गांव की ओर थीम पर 19 से 24 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहॉ जिला स्तरीय और विकासखण्ड मुख्यालयों में विकासखण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन, कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान, महतारी वंदन के हितग्राहियों का सम्म्मान, किसान संगोष्ठी सहित शासन की योजनाअें में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया जा रहा है।

इसके साथ ही सुशासन सप्ताह में जिला एवं जनपद स्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन कर किसानों और हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा भेजी गई पाती का वितरण भी किया जा रहा  गया।

इसी कड़ी में विगत दिवस सुशासन सप्ताह के तहत् जनपद स्तरीय कार्यशाला अंतर्गत बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पंडरापाठ एवं डुमरडोली में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश “विष्णु की पाती” का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री का संदेश पाकर हितग्राहियों में उत्साह और खुशी की लहर देखने की मिली।