पत्थलगांव में महतारी वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन : सम्मेलन में मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक श्रीमती साय, महिलाओं को दी शुभकामनाएं

पत्थलगांव में महतारी वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन : सम्मेलन में मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक श्रीमती साय, महिलाओं को दी शुभकामनाएं

December 23, 2024 Off By Samdarshi News

मोदी की गारंटी के अनुसार राज्य शासन कर रही अपना वादा पूरा- विधायक श्रीमती गोमती साय

जशपुर, 23 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सुशासन सप्ताह के अवसर पर जिला सहित विकासखण्ड स्तर पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में पत्थलगांव में महतारी वंदन सम्मेलन में का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय शामिल हुई और बाल विवाह उन्मूलन की शपथ उपस्थित जनों को दिलाया गया। इस दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मेलन में सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्र पत्थलागंव आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। इस दौरान महतारी वंदन सम्मेलन में विभिन्न स्टाल भी लगाए गए थे।

मुख्यतिथि विधायक श्रीमती साय ने महिलाओं को संबोधित करते हुए योजना से लाभ मिलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुसार  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन ने अपना वादा पूरा कर रही है।