पुलिस ने रातभर की कार्यवाही में 9 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया, 2 शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही
December 24, 2024रायपुर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों,गुंडा बदमाश,निगरानी बदमाश,चाकुबाजो के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनाक 22.12.2024 के देर रात्रि गस्त कें दौरान नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन एवं थाना प्रभारी धरसीवा, मदिरहसौद, मुजगहन, अजाक द्वारा हमराह स्टाफ के थाना क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन के आसपास सरप्राईज चेकिंग किया गया, जो निम्न असामाजिक तत्वों को मौके पर नहीं पकड़ा जाता तो निश्चित रूप से आपराधिक कृत्य करते, मौके पर अपराधों की रोकथाम हेतु निम्न के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है-
1. संजय दुबे पिता जयदेव प्रसाद उम्र 26 वर्ष साकिन बार चौक के पास पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द छ.ग.
2. सुनील साहू पिता राजेन्द्र साहू उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम अहिलदा थाना लवन जिला बलौदाबाजार छ.ग.
3. डाकेश्वर ध्रुव पिता स्व. दयाराम ध्रुव उम्र 27 वर्ष साकिन पिथौरा सत्ती पारा पार्षद के घर के पास थाना-पिथौरा जिला महासमुन्द छ.ग.
4. सचिन तिवारी पिता शिवकुमार उम्र 28 वर्ष साकिन गोलबाजार राममंदिर के पास हलवाई लाईन थाना गोलबाजार रायपुर
5. विनोद महार पिता अमृतलाल उम्र 22 वर्ष साकिन- 27 खोली थाना सिविल लाईन जिला-बिलासपुर छ.ग.
6. एवन निषाद पिता श्री होरी लाल निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन नेहरू वार्ड मुनीमदाल मिल के पास थाना शहरी भाटापारा जिला बलौदाबाजार छ.ग.
7. अंकुश रजक पिता भागवत प्रसाद उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम खुरदुर थाना-कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.
8. चंदन महापात्र पिता संजय उम्र 18 वर्ष साकिन भिलाई पावर हाऊस कोगदा पुलिया के पास थाना-जामुल जिला दुर्ग छ.ग.
9. आकाश सारथी पिता रामकुमार सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन भाटापारा मंडी चौक के पास थाना भाटापारा (शहर) जिला बलौदाबाजार छ.ग.
चेकिंग के दौरान रात्रि में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन स्कार्पियों क्रमांक सीजी-04-पीव्ही-7778 के चालक प्रियांशु सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह उम्र 25 साल साकिन तेलीबांधा उद्योग भवन के पास रायपुर तथा स्वीप्ट वाहन क्रमांक सीजी 15-डीवाई-9382 के चालक चिराग गोयल पिता राजेश गोयल उम्र 24 साल साकिन नयाबाजार पारा पत्थल गांव जिला जशपुर के विरूद्ध मोटर व्हीक्तल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही किया गया है। थाना क्षेत्रो में असामाजिक तत्वों ,गुंडा बदमाश,निगरानी बदमाश एवं चाकुबाजो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार किया जाता रहेगा ।