शातिर नकबजन अभय मिर्चे साथी नाबालिग के साथ गिरफ्तार, लाखों की चोरी की नगदी और वाहन बरामद, एक आरोपी फरार, तलाश जारी

शातिर नकबजन अभय मिर्चे साथी नाबालिग के साथ गिरफ्तार, लाखों की चोरी की नगदी और वाहन बरामद, एक आरोपी फरार, तलाश जारी

December 26, 2024 Off By Samdarshi News

थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित सुने मकान में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपी अभय मिर्चे है शातिर नकबजन जो पूर्व में चोरी, नकबजनी एवं नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।

कब्जे से चोरी की नगदी रकम 30,000/- किया गया है जप्त।

आरोपी/अपचारी बालक के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 305, 331(4), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।

रायपुर/ प्रार्थी अवधेश सिंह ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह महावीर नगर कुकरेजा फार्म हाउस के पीछे रायपुर में रहता है तथा कारपेंटर का ठेकेदारी का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 17.12.2024 को अपने महावीर नगर स्थित मकान में ताला बंद करके शाम करीबन 06 बजे मुम्बई चला गया था। दिनांक 19.12.2024 को प्रार्थी के छोटे भाई ने फोन कर सूचना दिया कि घर का खिड़की का ग्रीज एवं जाली कटा हुआ है, घर अंदर जाकर देखा तो पाया कि हाल में रखा सामान बिखरा पडा है, किचन में लगे खिडकी का ग्रील व जाली कटा हुआ है, बेडरूम में रखे दोनो आलमारी का ताला टुटा हुआ है उसमें रखे नगदी रकम, आधार कार्ड नही था तथा घर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो का डीवीआर भी नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर की खिड़की का ग्रील एवं जाली काटकर अंदर प्रवेश कर आलमारी के ड्रॉवर का ताला तोड़कर उसके रखे नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि तेलीबांधा निवासी अभय मिर्चे जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अभय मिर्चे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अभय मिर्चे द्वारा चोरी की उक्त घटना को अपने अन्य साथी दीपक बंजारे एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक है कि साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

दोनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 30,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एम जे/6828 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी दीपक बंजारे फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

आरोपी अभय मिर्चे पूर्व में चोरी, नकबजनी एवं नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. अभय मिर्चे पिता कन्हैया लाल मिर्चे उम्र 24 साल निवासी तेलीबांधा गली नं. 02 जय जवान थाना तेलीबांधा जिला रायपुर। 02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, बोधेन मिश्रा, लालेश नायक, अनुरंजन तिर्की, गणेश मरावी तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से म.प्र.आर. अनिता चौहान एवं आर. प्रमोद चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।