जुआ खेलने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की ₹4 लाख से अधिक की नगदी और 4 बाइक

जुआ खेलने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की ₹4 लाख से अधिक की नगदी और 4 बाइक

December 26, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में जुआ, सट्टा जैसे कारोबार पर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

दिनांक 25.12.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि छिरापारा भाटागांव जी.के. होंडा शोरूम के पीछे आम जगह में कुछ जुआडियान ताश पत्ती से काट पत्ती जुआ, रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल टीम बनाकर घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रूपए पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे जुआरियन को पकड़ कर उनसे 04 नग मोटर सायकल वाहन,05 नग मोबाइल, नगदी रकम कुल जुमला 4.06.550 रुपए एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 570/2024 धारा 3 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 25.12.2024 को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी 01. पिंटू ठाकुर उर्फ यशु ध्रुव पिता रमेश ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी दुर्गा चौक पुराना जोन कार्यालय के पास भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़, 02. प्रिंस ठाकुर पिता नरेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी पुराना जोन कार्यालय के पास भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 03. सतीश उर्फ विक्की साहू पिता मोहनलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी बाजार के पास भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 04. दददु यादव उर्फ चंदन पिता संपत यादव उम्र 40 वर्ष निवासी छिरापारा भाटागांवथाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़। 05. विमल कुमार साहू पिता अश्वनी कुमार साहू उम्र 18 वर्ष निवासी बाजार चौक पुराना जोन कार्यालय के पास भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 570/2024 धारा 3 जुआ एक्ट दर्ज।  

चार नग मोटरसाइकिल वाहन कुल कीमती 2.50.000 रुपए, पांच नग मोबाइल कुल कीमती 1.48.000 रुपए, नगदी रकम 8550 रुपए 52 पत्ती ताश कुल जुमला 4.06.550 रुपए जब्त किया।