मुख्यमंत्री श्री साय ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में भाजपा के नए एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को किया सम्मानित.

मुख्यमंत्री श्री साय ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में भाजपा के नए एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को किया सम्मानित.

December 26, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला पहुंचे। जहां उन्होंने फरसाबहार के सरईटोली और कुनकुरी के सलियाटोली में जिलेवासियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी है। बुधवार को उन्होंने अपने गृह निवास बगिया पहुंच उन्होंने जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्या सुनी। इसके पश्चात उन्होंने जिले के विकास हेतु विगत एक वर्ष में किये गए विकास कार्यों एवं सीएम कैंप कार्यालय बगिया की उपलब्धियों पर आधारित सेवा एवं समर्पण के एक साल’ पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर सीएम आवास बगिया में भाजपा के नव नियुक्त एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को किया सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष जशपुर सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी और बीजेपी से निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। नव निर्वाचित एवं बीते कार्यकाल के मंडल अध्यक्षों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात करते हुए उन्हें शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्टी में हर तीन वर्ष में संगठन के द्वारा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है। राज्य में बीजेपी की सरकार का बनना यह सभी हमारे कार्यकर्ताओं के ही मेहनत का फल है, जिससे कि हमें छतीसगढ़ में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा जिस विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ की कल्पना की गई थी। उसको पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। चुनाव के पहले जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास की जो गारन्टी दी गयी थी। शासन के 1 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण करने से पूर्व उनमें से अधिकांश वादों को पूर्ण कर लिया गया है।