जशपुर के शहरी क्षेत्र दरबारीटोली में सुपरवाईजरों द्वारा घर-घर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

जशपुर के शहरी क्षेत्र दरबारीटोली में सुपरवाईजरों द्वारा घर-घर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

December 27, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर 27 दिसम्बर 2024/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने ‘‘आयुष्मान वय वंदना‘‘ का शुभारंभ हुआ है। योजना अंतर्गत 5 लाख तक निःशुल्क इलाज किए जाने का प्रावधान है। इसी तारम्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु सार्थक पहल किया जा रहा है। 

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार आज शहरी क्षेत्र के दरबारीटोली जशपुर में सुपरवाईजर श्री टी.एस. साहू, एएनएम श्रीमति नीतू सिन्हा, आयुष्मान मितान श्री कमल कान्त सिंह, मितानिन श्रीमति ललिता नाग के द्वारा डोर-टू-डोर जार वृद्धजनों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है।