जशपुर : कुत्ते के काटने से मौत, मारपीट का भी आरोप, कार्यवाही की मांग में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…पुलिस ने समझा कर मामला कराया शांत.

जशपुर : कुत्ते के काटने से मौत, मारपीट का भी आरोप, कार्यवाही की मांग में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…पुलिस ने समझा कर मामला कराया शांत.

December 27, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी उपरकछार के बाहर आज एक डेडबाड़ी को रख कर मुआवजा की मांग करने की सूचना पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा श्री विजय सिंह राजपूत द्वारा दल-बल के साथ पहुंच कर  ग्रामीणों को समझाया गया। ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया था कि रिपोर्ट नहीं लिखा गया।

चूंकि मृतक दीना राठोर उम्र 37 साल निवासी नामनी को कुत्ता काट दिया था, उसे ईलाज के लिये कुनकुरी अस्पताल भेजा गया, फिर उसे रिफर कर जिला अस्पताल जशपुर लाया गया, जहां ईलाज के दौरान दिनांक 26 दिसंबर 2024 के रात्रि लगभग 01:00 बजे जिला अस्पताल जशपुर में मृत्यु हो गई।

मृतक के साथ संदीप साहू एवं उसके भाई द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट करने की सूचना पर मृतक की पत्नी अनिता राठोर की रिपोर्ट पर उक्त मामले में थाना जशपुर में शून्य में भा.न्या.सं. की धारा 296, 115(2), 351(2)(5) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, इस बात को ग्रामीण नहीं समझ पा रहे थे, जिन्हें समझाते हुये प्रदर्शन शांत किया गया।