जशपुर: लगातार अनुपस्थित रहने पर 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिकाओं की सेवा समाप्त

जशपुर: लगातार अनुपस्थित रहने पर 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिकाओं की सेवा समाप्त

December 28, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर/ बगीचा विकास के 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिका का अपने कार्य में लगातार  अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका लगातार अपने कार्य में अनुपस्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय परिसर डी. के.एस भवन रायपुर के पत्र द्वारा और  स्थायी शिक्षा समिति का अनुमोदन दिनांक 06.12.2024 के तहत निम्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  सहायिकाओं को कार्य के प्रति लगातार अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है। उक्त आदेश तत्काल अनुमोदन दिनांक से प्रभावशील है। विगत दिवस के साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास ने आंगनबाड़ी केंद्र में कसावट लाने के निर्देश दिए थे और समय पर आंगनबाड़ी खोलने के लिए कहा गया था। बगीचा जनपद सीईओ और परियोजना प्रशासक महिला बाल विकास विभाग श्री प्रमोद सिंग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

सेवा समाप्ति के आदेश के तहत जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवा समाप्त की गई है, उनके नाम और संबंधित जानकारी निम्नलिखित हैं:

  1. श्रीमती सिलीचिन पैंकरा – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम बम्बा, राहरपारा, जाति: कवर
  2. श्रीमती संगीता तिर्की – आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम नन्हेसर, तम्बाकछार, जाति: उरांव
  3. कु० असिन्ता भगत – आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम कुरडेग, कदमपारा, जाति: उरांव
  4. श्रीमती मंजू भगत – आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम झिक्की, सुकबासुपारा, जाति: उरांव
  5. श्रीमती सरस्वती बाई – आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम सरबकोम्बो, कुचाडीपा, जाति: उरांव