एन.टी.पी.सी लारा पुसौर में कार्यरत सी.आई.एस.एफ जवान से हुई ऑनलाईन ठगी के मामले में रायगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा : बिहार, झारखण्ड से दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में.

एन.टी.पी.सी लारा पुसौर में कार्यरत सी.आई.एस.एफ जवान से हुई ऑनलाईन ठगी के मामले में रायगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा : बिहार, झारखण्ड से दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में.

December 27, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ : एनटीपीसी लारा में रहने वाले सी.आई.एस.एफ प्रधान आरक्षक ज्योति प्रकाश सरकार द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक पुसौर से 3,51,000/- रूपये गोल्ड लोन लिया था। दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को सुबह मोबाईल नंबर 9823068781, 8310589984 के धारक द्वारा बैंक से प्लाट लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर यूनो बैंक एप डाउन लोड कराने के नाम पर ओ.टी.पी ले लिया गया एवं 02 किश्तों में 385000/- रूपये ठग लिये गये। जिस पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 260/24 धारा 420 कायम किया गया, साथ ही सायबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत् दर्ज की गई, जिससे रूपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किये गये थे। जांच पर सायबर सेल द्वारा खातों एवं ठगी में उपयोग किये गये मोबाईल नंबर का डिटले खंगाला गया, जिसमें सीम-सिद्धराम बस्वराज मैत्री, कर्नाटका सर्कल का, सुरजीत पात्रा, कसेर मेरी वेस्टबंगाल सर्कल का होना पाया गया व दोनों सीम बिहार सर्कल में एक्टिव होना पाये गये, जिसका लोकेशन हुकरी गांव थाना करमाटांड जिला जामतड़ा लोकेशन प्राप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा सायबर के पुराने प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिये जाने पर सायबर सेल डी.एस.पी अभिनव उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा लगातार पुराने सायबर अपराधों के प्रकरणों का एनालिसिस किया जा रहा था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर सायबर सेल की एक टीम टेक्निकल एनालिसिस में लगाई गई एवं थाना प्रभारी आर्शिवाद रहटगांवकर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिदार जूटमिल, प्रधान आरक्षक 563 दिलीप भानु थाना कोतवाली, प्रधान आरक्षक 433 अमित तिर्की थाना पुसौर, प्रधान आरक्षक 196 करूणेश राय थाना कोतरारोड, प्रधान आरक्षक 146 जागेश्वर प्रसाद दीगस्कर, प्रधान आरक्षक 107 हेमप्रकाश सोन तमनार, आरक्षक 444 महेश पण्डा, आरक्षक 627 प्रशांत पण्डा सायबर सेल, आरक्षक 32 पुष्पेन्द्र जाटवर सायबर सेल, आरक्षक 207 शशीभुषण साहू जूटमिल, आरक्षक 365 कमलेश यादव कोतवाली, आरक्षक 366 टीकेश्वर यादव कोतरारोड़, आरक्षक 194 ठंडाराम गुप्ता पुसौर से 14 सदस्यीय  टीम बिहार/झारखण्ड रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर उस क्षेत्र की रेकी की गई, आरोपियों द्वारा मोबाईल बंद एवं चालु किया जा रहा है। टीम ने बड़ी ही सुझबुझ से आरोपियों को जामतड़ा करमाताङ से गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा घटना समय के सीम को बदल दिया गया था, किन्तु हैण्डसेट पुराना ही प्रयोग किया जा रहा था, हैण्ड सेट के आई.एम.ई.आई को सर्च करने पर उसमें 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 चलते पाये गये, जिसे आरोपियों से जप्त किया गया है।

आरोपियो का नाम – 1. जमुरूद्वीन अंसारी पिता पेगाम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतड़ा झारखण्ड.

2. बहारूद्वीन अंसारी पिता एनुल मियां उम्र 30 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतडा झारखण्ड.

जप्त सामग्री – 03 मोबाईल, 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 राशि 8000/- रूपये, पंजाब बैंक का ए.टी.एम कार्ड, पेन कार्ड जप्त किया गया।