अवैध कबाड़ पर कार्यवाही : पूंजीपथरा पुलिस ने माजदा वाहन और डंप कबाड़ किया जब्त.

अवैध कबाड़ पर कार्यवाही : पूंजीपथरा पुलिस ने माजदा वाहन और डंप कबाड़ किया जब्त.

December 28, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ़ : एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के तहत रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ के परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2024 को पूंजीपथरा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में अवैध कबाड़ का परिवहन कर रहे एक माजदा वाहन और डंप किए गए लोहे के कबाड़ को जब्त किया।

पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम तराईमाल में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद स्वराज माजदा (क्रमांक CG 13 UF 2306) अवैध कबाड़ लेकर रायगढ़ से गेरवानी की ओर जा रही है। सूचना पर गेरवानी चौक के पास पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की। ड्राइवर राजेश सोनी (30 वर्ष), निवासी लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के वाहन में लोड कबाड़ (1100 किलोग्राम) कीमत ₹33,000 की जप्ती की गई।

पूंजीपथरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिन्नी ढाबा, गेरवानी में छापा मारकर आरोपी भागीरथी सिदार (23 वर्ष) द्वारा ग्राम कोडामई, थाना लैलूंगा, हाल मुकाम बिन्नी ढाबा के डंप किए गए लोहे के कबाड़ को कबाड़ (250 किलोग्राम, कीमत ₹7,500) जप्त किया गया।