सब्जी बेचने को लेकर खूनी हमला: पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार!

सब्जी बेचने को लेकर खूनी हमला: पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार!

December 29, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा ग्राम कौहाकुडा में सब्जी बेचने की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर किया चाकू से हमला

बलौदाबाज़र-भाटापारा/ दिनांक 28.12.2024 को प्रार्थी ओमप्रकाश पैकरा निवासी ग्राम जोगीडीपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की सब्जी बेचने की बात को लेकर इसके पिताजी रामकुमार पैकरा को आरोपियों द्वारा अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से सीने एवं पेट में वारकर प्राणघातक चोंट पहुंचाए हैं। कि रिपोर्ट पर चौकी सोनाखान थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 605/2024 धारा 109, 296,351(3),3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा सब्जी बेचने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के पिताजी को चाकू से वारकर प्राणघातक चोंट पहुंचना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 29.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. शिव शंकर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कौहाकुडा चौकी सोनाखान

2. हेमंत कुमार यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कौहाकुडा चौकी सोनाखान