घर के खलिहान से धान की कट्टी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…तीन कट्टी धान की बोरी की गई जप्त… आरोपी को भेजा गया जेल.
December 29, 2024थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 758/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध.
आरोपी का नाम – जटा शंकर चतुर्वेदी उर्फ रवि पिता भगवानी चतुर्वेदी उम्र 28 साल निवासी पेण्ड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी बसंत कुमार खाण्डे पिता स्व. बुडगा राम खाण्डे उम्र 64 साल थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने दिनांक 29 दिसंबर 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28 दिसंबर 2024 के करीबन शाम 07:00-08:00 बजे के आस पास बिजली बंद एवं हल्की बारिश होने से परिवार के सभी लोग अपने घर के परछी में बैठा था, उसी दौरान खलिहान तरफ से आवाज आने पर गाय बैल होगा कहकर अपने लड़का कमल कुमार खाण्डे को भेजा, तो वहां पर गाव पेण्ड्री का लड़का जटाशंकर चतुर्वेदी धान की बोरी को उठा रहा था। देखने पर जटाशंकर चतुर्वेदी के द्वारा चोरी कर भागने लगे व बोरी के अंदर घुस गया, तब डायल 112 को फोन कर बुलाये, तब डायल 112 के द्वारा उसे पकड़ कर थाना लेकर आये।
आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को अपने खलिहान में रखे धान को गिनती करने पर 03 कट्टी धान कम मिला, मेरे उक्त धान 350 कट्टी में से 03 कट्टी धान बोरी किमत 3500/- रूपये को चोरी कर ले जा रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जटा शंकर चतुर्वेदी उर्फ रवि पिता भगवानी चतुर्वेदी उम्र 28 साल निवासी पेण्ड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने कर आरोपी घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी का मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी द्वारा चोरी किये 03 कट्टी धान बोरी को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।