मानवता की मिसाल : डायल-112 ने ठंड से कांपते विकलांग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

मानवता की मिसाल : डायल-112 ने ठंड से कांपते विकलांग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

December 29, 2024 Off By Samdarshi News

बिलासपुर, 28 दिसंबर 2024/ डायल-112 बिलासपुर की टीम ने मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की जब सिविल लाइन क्षेत्र के रिंग रोड 2 में एक विकलांग और मुखबधिर व्यक्ति ठंड से कांपते हुए सड़क पर पड़ा हुआ था। डायल-112 की त्वरित प्रतिक्रिया ने न केवल उसकी जान बचाई, बल्कि उसके परिवार से भी मिलवाया।

घटना की जानकारी मिलते ही, डायल-112 की टीम के आरक्षक राकेश कान्छी और चालक रमेश साहू तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि 35 वर्षीय युवक ठंड और शारीरिक परेशानी के कारण सड़क पर पड़ा हुआ है। तत्काल उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी चिकित्सा की गई।

इसके बाद, जब यह पता चला कि युवक का परिवार लापता था, तो डायल-112 की टीम ने गश्त के दौरान युवक की तस्वीरें दिखाकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। इस प्रयास के बाद पता चला कि युवक मिनी बस्ती का निवासी है। डायल-112 की टीम ने उसके घर जाकर उसकी मां को सूचित किया और युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। युवक की मां को अपने बेटे की सलामती देखकर चेहरे पर खुशी और राहत की लहर दौड़ गई।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने डायल-112 टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

बिलासपुर पुलिस की अपील:
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति, अपराध, दुर्घटना या समस्या में बिना किसी हिचकिचाहट के डायल-112 पर कॉल करें या किसी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें। बिलासपुर पुलिस हमेशा जनता की सहायता के लिए तत्पर रहती है।