बड़ी सफलता: 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर कसा शिकंजा
December 29, 2024रायपुर, 29 दिसंबर 2024: थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- हिना परवीन उर्फ छोटी (24 वर्ष) – निवासी मुस्लिम मोहल्ला बंधवा पारा, थाना पुरानी बस्ती
- भक्त राज घोष उर्फ राजा (29 वर्ष) – निवासी जी एस सुपरमार्केट के सामने बंधवा पारा, थाना पुरानी बस्ती
घटना का विवरण:
29 दिसंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधवा पारा के खो खो तालाब पार इलाके में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना के अनुसार, एक महिला काले कत्था छींटदार सलवार सूट और पीले दुपट्टे में थी, जबकि दूसरा व्यक्ति सफेद फूल शर्ट और नीला जींस पहने हुए था। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम ने गवाहों और अन्य सुरक्षा उपायों के साथ घटनास्थल पर छापा मारा।
जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से 10 किलो गांजा (कीमत लगभग 1 लाख रुपए) बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. श्री लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर नकेल कसी जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।