शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म और गर्भपात… आरोपी गिरफ्तार…सरगुजा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही… भेजा न्यायिक रिमांड में जेल.

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म और गर्भपात… आरोपी गिरफ्तार…सरगुजा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही… भेजा न्यायिक रिमांड में जेल.

December 30, 2024 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पड़निया बरिया निवासी राहुल सिंह से पीड़िता की जान-पहचान साथ में पढ़ने के दौरान हुई थी, बाद में आरोपी राहुल पीड़िता से मोबाइल नंबर के जरिये बातचीत कर पसंद करने एवं शादी करने की बात बोलता था, जिस पर पीड़िता विश्वास कर बातचीत करती थी। घटना दिनांक 15 अक्टूबर 2017 को राहुल सिंह पीड़िता को सुभाषनगर रूम में जरुरी काम होने की बात बोल कर बुलाया और पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है। आरोपी बीच-बीच में पीड़िता से मिलता रहता था। वर्ष 2021 में पीड़िता इस दौरान गर्भवती हो गयी, आरोपी पीड़िता को दवा खिलाकर जबरन गर्भपात कराया हैं।

आरोपी द्वारा 21 अगस्त 2024 को अंतिम बार पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का झूठा विश्वास देकर जबरन दुष्कर्म एवं गर्भपात की घटना कारित किया गया हैं, मामले के संबंध में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 636/24 धारा 81, 88 बी.एन.एस. एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(V) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी राहुल सिंह का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन पड़निया बारियों चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।