पुलिस द्वारा होटल ढाबा चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब जप्त कर की गई आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही.
December 30, 2024रतनपुर पुलिस द्वारा ढाबा संचालक से 50 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 4500/- रूपये व शराब बिक्री रकम 4000/- रूपये को किया गया जप्त.
गिरफ्तार आरोपी – दीपक यादव पिता बलराम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी मेलनाडीह थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.,
बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा नव वर्ष आगमन के पूर्व होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के दिशा निर्देश पर में टीम गठित कर दिनाँक 29 दिसंबर 2024 को होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व अवैध शराब, गाँजा,नशीली दवाई बिक्री करने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु टीम रवाना किया गया था। मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम कर्रा मेनरोड स्थित सोनू ढाबा का संचालक अपने ढाबा में भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री कर रहा है। इस सुचना पर रेड कार्यवाही कर सोनू ढाबा का संचालक दीपक यादव अपने ढाबा में 50 पाव देशी प्लेन शराब कुल 09 लीटर कीमत 4500/- रूपये रखे हुये मिला, जिसे जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना रतनपुर में आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, प्रधान आरक्षक 492 सैय्यद अकबर अली, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक शशीकांत तिवारी, आरक्षक गोविंदा जायसवाल, महिला आरक्षक स्वाती बंजारे, महिला आरक्षक अंजेला खलखो का विशेष योगदान रहा है।