शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी को दबोचा

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी को दबोचा

December 30, 2024 Off By Samdarshi News

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कायवाही करते हुए पीड़िता को किया गया बरामद

अम्बिकापुर/ सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मरण मामले का विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थिया दिनांक 28/12/24 को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 22/12/24 को प्रार्थी की नाबालिग लड़की अपने सहेलियों के साथ उदयपुर बाजार गयी थी, जो वापस नही आई हैं, पता तलाश करने पर जानकारी मिला कि ग्राम जजगी का जलेश्वर नाबालिग लड़की को भगकर अपने साथ रखा हैं।

परिजनों द्वारा नाबालिग को लेने ग्राम जजगी जलेश्वर के घर गये थे, जो आरोपी नाबालिग को छुपा कर रख लिया हैं, मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 265/24 धारा 137 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी जलेश्वर के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए महिला अधिकारी द्वारा नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो पीड़िता बताई कि आरोपी जलेश्वर पीड़िता कों शादी करने का प्रलोभन देकर घर ले गया और पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी द्वारा अपना नाम जलेश्वर उम्र 20 वर्ष साकिन जजगी थाना लखनपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता को बहला फुसला कर शादी करने का प्रलोभन देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में 64(2)(ड) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर,प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह, विजय पैकरा सक्रिय रहे।