जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

December 31, 2024 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज कुमार कौशिक निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 11 जुलाई 2024 के रात्रि करीबन 10:00 बजे अपने मोटर सायकल बजाज क्रमांक सीजी 11 ए.एच. 7152 को अपने घर के सामने गली में रखा था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक  277/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।

चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में लगातार अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुनील वर्मा निवासी इंदिरा नगर कसडोल थाना कसडोल द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी किया गया है। इस सूचना पर आरोपी सुनील वर्मा को उसके सकुनत से पकड़ा गया, जिसको हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। उसने बताया कि घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों के साथ पामगढ़ घूमने आया था, वापस आते समय मोटर सायकल को डोंगाकोहरौद में गली से चोरी करना बताया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य  आरोपी फरार हैं, जिसकी पता साजी विवेचना जारी है।