मुख्यमंत्री श्री साय ने चंदूलाल चंद्राकर की जयंती पर उन्हें किया उन्हें याद

मुख्यमंत्री श्री साय ने चंदूलाल चंद्राकर की जयंती पर उन्हें किया उन्हें याद

December 31, 2024 Off By Samdarshi News

रायपुर 31 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारिता के पुरोधा श्री चन्दूलाल चन्द्राकर की 1 जनवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता करते हुए अपनी लेखनी से कई ज्वलंत मुद्दे उठाए। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री का दायित्व संभालते हुए देश सेवा की। उन्होंने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर जी की निष्पक्ष और मूल्य आधारित पत्रकारिता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।