ग्रामीण प्रतिभाओं को संवारने की पहल: बगीचा शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरुजी महाविद्यालय ने किया इंग्लिश क्लब लॉन्च, छात्रों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग
January 1, 2025जशपुर/ जिले के बगीचा विकासखंड में समूचे ब्लॉक में अंग्रेजी विषय की नींव को और अधिक सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए इंग्लिश क्लब की स्थापना कर शासकीय महाविद्यालय बगीचा ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है महाविद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार नेताम के मार्गदर्शन में तथा अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजीव रंजन तिग्गा के नेतृत्व में इंग्लिश क्लब की पहल की गई इंग्लिश क्लब का उद्देश्य है ब्लॉक के सभी ग्रामीण स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क अंग्रेजी की कोचिंग प्रदान करना तथा एम. ई. सी. ( मोहल्ला इंग्लिश क्लिनिक) बनाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना तथा साथ ही साथ अभिभावकों को गुड पेरेंटिंग की जानकारी देना तथा स्टडी कॉर्नर बनाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना.
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती ईमा मिंज सरपंच टटकेला ग्राम पंचायत द्वारा इंग्लिश क्लब की लांचिंग की गई. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव यादव जी उपस्थित रहे. महाविद्यालय के अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन तिग्गा द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया तथा पुष्प गुच्चो से स्वागत अभिनंदन किया गया. विशेष व्याख्यान हेतु पधारे शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज बुढार मध्य प्रदेश के डॉ मनोज कुजूर असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी तथा एन सी सी कैप्टन ने अपने प्रेरणादायक उदबोधन द्वारा छात्र-छात्राओं का दिल जीत लिया.
डॉ कुजूर ने सभी छात्र छात्राओं को अपने संघर्ष की कहानी बताई तथा उन्हें अंग्रेजी विषय को गंभीरता से पढ़ने की सलाह दी उन्होंने कहा आज के युग में अंग्रेजी की पकड़ होनी बेहद जरूरी है सही उच्चारण के साथ सही अंग्रेजी सीखें तो आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार नेताम ने उन्हें शॉल तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के संचालन में संजय पांडेय श्रीमती गीतांजलि शर्मा मीना नागेश पंकज यादव दिनेश यादव विनीता ग्वाला रिया गुप्ता नेहा ठाकुर की अहम भूमिका रही.