ड्रग तस्करी में पुलिस का बड़ा एक्शन: एक आरोपी गिरफ्तार, 1200 नशीले टेबलेट और 15 कफ सिरप बरामद
January 1, 2025नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही
अम्बिकापुर/ प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 31/12/24 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मायापुर का खैरुल अंसारी प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं सिरफ बैग में रखकर बिक्री करने के लिए बौरी बांध तालाब के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो मौक़े पर एक व्यक्ति बैग लेकर खड़ा हुआ मिला उक्त संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम मो. खैरुल अंसारी उम्र 29 वर्ष साकिन पार्षद गली मायापुर थाना अम्बिकापुर का होना बताया संदेही के कब्जे से रखे बैग के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, जो संदेही के कब्जे में रखे बैग की तलाशी लेने पर कुल 1200 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं 15 नग प्रतिबंधित नशीला कफ सिरफ कुल किमती लगभग 33000/- रुपये जप्त किया गया।
उक्त नशीले टेबलेट एवं सिरफ के सबंध में आरोपी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अवैध प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं सिरफ रखकर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 01/25 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता सक्रिय रहे।