पुलिस ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया, लापरवाही से सड़क पर खड़े वाहन को किया जप्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया, लापरवाही से सड़क पर खड़े वाहन को किया जप्त, चालक गिरफ्तार

January 1, 2025 Off By Samdarshi News

वाहन चालक के विरुद्ध धारा 285 BNS के तहत कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा

जांजगीर चांपा/ जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते वाहन दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए जिसके बचाव के लिए रोड में खड़े किए लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जांजगीर विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में कार्यवाही किया गया। जिसमें हाइवा वाहन चालक कुमहार पिता भानु प्रसाद उम्र 35 साल निवासी किरारी थाना अकलतरा द्वारा हाइवा वाहन को थाना जांजगीर क्षेत्र खोखरा मोड़ के पास में लापरवाही पूर्वक खड़े किए पाए जाने पर वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अलग अपराध धारा 285 BNS के तहत पंजीबद्ध  किया जाकर वाहन को जप्त किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश जाएगा।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।