BILASPUR CRIME : पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ा, चोरी गया एलईडी टीवी और नगदी बरामद.
January 2, 2025बिलासपुर पुलिस द्वारा आरोपी करन कुर्रे को कुछ घंण्टे के अंदर ही पकड़ कर चोरी गई एलईडी टीव्ही एवं नगदी रकम की गई बरामद.
आरोपी करन कुर्रे पिता मनीराम कुर्रे उम्र 24 साल निवासी साई मंदिर के पीछे तालापारा थाना सिविल लाईन के विरूद्ध थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. में धारा 331(4)305(ए)3(5) भा.न्या.स. का अपराध पंजीबद्ध.
बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लक्ष्मण पुरी गोस्वामी पिता स्वर्गीय पंचपुरी उम्र 52 साल निवासी तालापारा साई मंदिर के पीछे मिनीमाता नगर थाना सिविल लाईन का दिनाँक 31 दिसंबर 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनाँक 31 दिसंबर 2024 को वह रात्रि करीबन 10:00 बजे अपने घर में ताला लगा कर सहपरिवार मोहल्ले में कार्यक्रम देखने गया था।
वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पडा था। घर में लगा एलईडी टीव्ही, एक बोरी चावल, एक हाँथ घडी व नगदी रकम 4000/- रूपये को करन कुर्रे व उसके साथी द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट करने पर अपराध सदर कायम किया गया। आरोपी करन कुर्रे को पकडकर पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना तथा एलईडी टीव्ही को चोरी कर अपने घर में रखना बताने पर चोरी गई एलईडी टीव्ही को आरोपी के घर से बरामद किया गया और अन्य सामान को अंकित बंजारे, चिकु अंचल के पास होना बताया है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपी करन कुर्रे को दिनॉक 01 जनवरी 2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।