पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का ‘ऑपरेशन मुस्कान’ से गुम बच्चों की बरामदगी में सफल अभियान, जनवरी 2025 तक चलेगा विशेष मिशन
January 3, 2025जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” प्रारंभ, गुम बच्चों को बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लाया मुस्कान, पहले 02 दिनों में 02 गुम बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा
जशपुर/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा गुम बच्चों को पतासाजी एवं बरामदगी हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” प्रारंभ किया है पूरे माह जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अवधि में जशपुर पुलिस का लक्ष्य अधिक से अधिक गुम बच्चों को बरामद करना है। इस कार्य के लिये विशेष टीम गठित किया गया है एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया है।
थाना कुनकुरी क्षेत्र की नाबालिग बालिका जो दिनांक 22.08.2024 को अपने घर से बदलापुर (महाराष्ट्र) की ओर चली गई थी, उक्त बालिका को दिनांक 02.01.2025 को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा।
थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक दूसरी नाबालिग बालिका जो दिनांक 02.01.2025 को परिजनों को बिना बताये गुमला की ओर जा रही थी, उक्त नाबालिग बालिका को आज दिनांक 03.01.2025 को बस से उतारकर परिजनों को सौंपा गया है।
जशपुर पुलिस द्वारा बीते वर्ष 2024 में गुमशुदा बालक 14, बालिका 94, कुल 108 प्रकरण दर्ज किया गया था, जिनमें से 14 बालक, 81 बालिका कुल 95 बालक/बालिका को जिला इकाई में अधिकारी/कर्मचारी की गठित टीम द्वारा जिला, राज्य एवं राज्य से बाहर के राज्यों (झारखण्उ, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, हरियाणा) से दस्तयाब कर गुमें हुए बालक/बालिका के परिजनों को सुपुर्द कराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “ऑपरेशन मुस्कान के लिये राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है, जशपुर पुलिस का लक्ष्य अधिक से अधिक गुम बच्चों को दस्तयाब करना है।”