श्री जे.एस.नेताम की विदाई : श्री एम जामुलकर ने संभाली रायपुर शहर क्षेत्र की कमान.
January 3, 2025रायपुर : पॉवर कंपनीज के रायपुर शहर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री जे एस नेताम को स्थानांतरण के उपरान्त विदाई दी गई। श्री नेताम ने श्री जामुलकर को रायपुर शहर क्षेत्र का पदभार सौंपा। इसी के साथ नवपदस्थ मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ का आदान प्रदान कर परस्पर अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दीं। श्री जामुलकर ने कंपनी द्वारा सौंपे गये इस दायित्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नये वर्ष में प्रवेश के साथ नई जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ पूर्ण करेंगे। रायपुर शहर क्षेत्र की विद्युत विकास की गति को आगे बढ़ाने में टीम के साथ सतत् प्रयासरत रहेंगे।
नये साल में अब रायपुर शहर क्षेत्र की कमान श्री एम. जामुलकर संभालेंगे। उन्हें दुर्ग क्षेत्र से स्थानांतरित कर रायपुर शहर क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है। वे विगत 4 वर्ष से दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ थे, इसके पूर्व वे मुख्य अभियंता ओ एंड एम व राजस्व (रायपुर) की बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
श्री जामुलकर बीई इलेक्ट्रिकल है, उन्होंने वर्ष 1992 में ग्रेजुएट ट्रेनी व 1993 में सहायक अभियंता के नियमित पद पर विद्युत मंडल में सेवाए प्रारंभ की, सेवाकाल के दौरान प्रदेश के बड़े शहर रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और दुर्ग में सेवाएं दीं। वर्ष 2007 में केन्द्रीय स्तर पर राजस्व वृद्धि हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2019 में मुख्य अभियंता राजस्व रायपुर में पदस्थापना मिली, दुर्ग मुख्य अभियंता कार्यकाल के दौरान पहली बार नेहरू नगर में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र को 8 एमवीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर चार्ज किया गया। अब वे नव पदस्थापना रायपुर शहर क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा सहित अति महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश मिश्र, श्री गोविंद पटेल एवं श्रीमती अनामिका मंडावी ने मुख्य अभियंता श्री जामुलकर को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।